खगड़िया. पूर्व विधायक पूनम देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं. मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान जिस योजनाओं की घोषणा किये उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश पर शहर के बुढ़ी गंडक व अलौल गढ़ घाट पर पुल निर्माण को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निविदा प्रकाशित कर दिया है. उन्होंने कहा कि अलौली गढ़ घाट बागमती नदी और शहर के बुढ़ी गंडक नदी पर क्रमश: पुल निर्माण में कुल लागत 7253.42 करोड़ और बागमती नदी पर 4798.68 करोड़ राशि खर्च होगा. प्रगति यात्रा के दौरान बीते 16 जनवरी को मुख्यमंत्री दोनों पुल और मेडिकल कॉलेज सहित अन्य योजनाओं की घोषणा किए थे. उन्होंने कहा कि पुलों के बनने से क्षेत्र के लोगों की सालों पुरानी मांगें पूरी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है