बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के प्रमुख स्थानों पर गुरुवार को स्वच्छ ग्रामीण भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शौचालय के निर्माण तथा उपयोग, साफ-सफाई, हाथ धुलाई, प्लास्टिक और प्लास्टिक के उपयोग को नकारने, घर से निकलने वाले कचड़े और घर से निकलने वाले गंदे जल के निबटारे पर जोर दिया गया. इसका आयोजन पंचायत के शिव मंदिर कुम्हरैली, मुस्लिम टोला भोरहा वासा, सुरेश राम के दरवाजे पर, सामुदायिक भवन यद्दु वासा तथा फुलवाडिया मेला ग्राउंड के प्रांगण में किया गया. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक वीरण कुमार राम, उपमुखिया मिथिलेश कुमार, अभय कुमार पासवान, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि ललन साह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद मुजाहिद आलम, वार्ड सदस्य विनोद पासवान, समाजसेवी शंकर साहनी, शिक्षक अजय कुमार, शिक्षक रंजीत कुमार, वार्ड सदस्य चंदन मिश्रा, प्रदुम्न कुमार, रतुल कुमार, संतोष यादव, रंजय कुमार, मुकेश कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

