गोगरी. मिशन जिंदगी के तहत गोगरी के अनुमंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसके लिए सीएस ने पत्र जारी कर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था. बता दें की अलग-अलग प्रखंड में अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए विभागीय पदाधिकारी के द्वारा तिथि भी निर्धारित की गयी है. शिविर में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर रक्तदान करें. गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. बता दें की रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तवीरों को डोनर कार्ड भी दिया गया है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्र प्रकाश ने बताया कि सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि गरीब व जरूरतमंद लोगों को सरकारी अस्पताल के जरिये जरूरतमंद लोगों को आसानी से ब्लड मिल सकें. मौके पर राहुल कुमार, मिथुन कुमार, मिथलेश कुमार, अमरजीत कुमार, मनिकांत कुमार, नयन राज़, दीपक कुमार, शैलेश कुमार, रमेश कुमार और कुंदन कुमार ने रक्तदान किया. मौके पर सदर अस्पताल के डॉ दीपक कुमार, लैब टेक्नीशियन अनमोल कुमार, खुशबू कुमारी, संजीव कुमार, अनुभा कुमारी काउंसलर, गोगरी के लैब टेक्नीशियन मोहम्मद साबिर, सुधीर पाठक, बीएचएम रुपक कुमार, एचएम पूजा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

