गोगरी. शुभ धनतेरस के साथ शनिवार को पांच दिवसीय दीपोत्सव का त्योहार शुरू हो गया. धनतेरस के दिन शनिवार को विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों समेत मंदिरों में आयुर्वेद के देवता भगवान धनवंतरी की पूजा-आराधना की गयी. पूरा बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा. लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार सोना, चांदी व हीरा जरित एक से बढ़कर एक आभूषणों की खरीदारी की. दोपहर 1.32 बजे से धनतेरस की खरीदारी का शुभ मुहूर्त शुरू हुआ, तब से लेकर देर रात तक बाजार खुले रहे और सर्राफा से लेकर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक व मोटर वाहन समेत विभिन्न शॉपिंग मॉल्स में लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं, झाडू की दुकानों में भी जमकर बिक्री हुई. सामर्थ्यवान लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की चित्र वाले चांदी के सिक्कों एवं प्रतिमाओं की खरीददारी की. शहर समेत जिले भर के तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान देर रात तक ग्राहकों गुलजार रहा. गोगरी बाजार, जमालपुर बाजार व शहर के अन्य सड़कों पर शाम के बाद जाम की स्थिति बन गयी. कांस्य, पीतल व स्टील के बर्तन समेत लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, मिट्टी के दीये, झाडू, फोटो, सजावट की सामग्री, फूल, पटाखे, बम, राकेट, फुलझड़ियां इत्यादि की लोगों ने जमकर खरीददारी की. स्थायी दुकानों के अलावा सड़क किनारे भी दर्जनों दुकाने सजी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

