बेलदौर. प्रखंड के इतमादी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में चौढली हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से प्रसव सुविधा बंद कर शिफ्ट किए जाने से चौढली पोषक क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है. विदित हो कि इतमादी में हेल्थ एंड वेलनेस भवन करीब एक वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार था, लेकिन कर्मियों के अभाव के कारण बंद पड़ा हुआ था. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार के निर्देश पर इतमादी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को सुचारू रूप से संचालन करने व प्रसव सुविधा बहाल कराने के लिए दो एएनएम की तैनाती की गयी है एवं सुबह के 9:00 से संध्या 5:00 बजे तक प्रसव कार्य भी करवाये जाने को लेकर सभी तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर प्रसव करवाने से संबंधित किट चौढली हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से इतमादी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ले जाने के बाद चौढली के ग्रामीणों में आक्रोश है. इससे नाराज चौढली मुखिया शहनाज बेगम ने कहा कि चौढली हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में प्रसव बंद करवाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि करीब दो वर्षों से केंद्र में प्रसव करवाया जाता था. निसहाय व गरीब तबके के प्रसवी महिलाओं को सुरक्षित प्रसव को लेकर भटकना नहीं पड़ता था, लेकिन दुर्भावना से ग्रसित होकर चौढली में प्रसव कार्य को बंद करवाया गया. उन्होंने कहा कि जल्द मिल रही सुविधा बहाल नहीं की गयी, तो विरोध किया जायेगा. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया बंद पड़े इतमादी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को दो-चार दिनों में चालू करवा दिया जायेगा. यहां प्रसव भी करवाया जायेगा. जल्द सीएचओ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी रही बात चौढली की तो बेलदौर सीएचसी से चौढली की दूरी लगभग सात किलोमीटर है, जहां एंबुलेंस से 15 से 20 मिनट में प्रसवी महिलाओं को पहुंचा दिया जायेगा. वहीं चौढली हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मूलभूत संपर्क पथ सुविधा दुरुस्त होने एवं आवश्यकता को गंभीरता से लेते चौढली में भी प्रसव कार्य शुरू करवाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

