अलौली. थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में ईद, रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति हुई, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर संजय कुमार ने की. बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके अलावा पूजा में डीजे बजाए जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगी. उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं मेला समिति के अध्यक्ष सचिव सामाजिक कार्यकर्ता के लोगों से अपील करते हुए कहा कि और सामाजिक तत्व पर पुलिस की पहली नजर है किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका होने पर पुलिस को खबर करें. मौके पर थाना अध्यक्ष समंदर कुमार, लाल बिहारी कुमार, श्याम सुंदर पासवान, मेला समिति के अध्यक्ष मणि भूषण यादव, मुखिया अनिल शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इमदाद, ललन कुमार, अंशु झा, पार्षद अशोक यादव, राहुल यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

