12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा घाट पर नाव परिचालन बंद किए जाने से आक्रोश

चौथम थाना क्षेत्र के नवादा घाट पर नाव परिचालन बंद कराए जाने से लोगों में आक्रोश है

खगड़िया. चौथम थाना क्षेत्र के नवादा घाट पर नाव परिचालन बंद कराए जाने से लोगों में आक्रोश है. चौथम थाना नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड धमारा घाट के मंत्री रतन देवी ने पुलिस अधीक्षक व जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर चौथम पुलिस द्वारा की गई मनमानी की शिकायत की है. मंत्री रतन देवी ने एसपी को दिए गए आवेदन में कहा कि जिला परिषद कार्यालय द्वारा 20 अक्टूबर 2023 को नवादा घाट का बंदोबस्त चौथम थाना नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड धमारा घाट को 30 सितंबर 2024 तक के लिए किया गया. उक्त घाट के सैराठ के लिए समिति को एकमुश्त 2 लाख 79 हजार 8 सौ 41 रुपये नजारत में जमा कराया गया था. मंत्री ने कहा कि बंदोबस्त घाट पर नाव परिचालन का अधिकृत व्यवसाय जीविकोपार्जन कर रहे थे. लेकिन चौथम पुलिस द्वारा नवादा घाट पर नाव परिचालन रोक दिया गया. जबकि उनके पास 30 सितंबर 2024 तक नाव परिचालन का बंदोबस्त किया गया था. उन्होंने कहा कि नवादा घाट पर पुलिस प्रशासन का हस्तक्षेप सरासर गैर कानूनी व मनमानी है. उन्होंने कहा कि चौथम घाट का डाक बीडीओ द्वारा दस दिन पहले किया गया था. नवादा पुल के पश्चिम चौथम घाट का सीमा है. लेकिन चौथम थानाध्यक्ष द्वारा जबरन नाव परिचालन 27 जून की सुबह रोक दिया था. उन्होंने कहा कि गांव के ही जगबली चौधरी, दिलचन सिंह, अर्जुन सिंह द्वारा जबरन नाव का परिचालन नवादा घाट पर किया जा रहा है. उन्होंने अविलंब नाव परिचालन कराने का अनुरोध किया.

कहते हैं चौथम थानाध्यक्ष

चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि चौथम थाना नाव यातायात समिति को नवादा घाट का बंदोबस्ती मिला है. लेकिन उनके द्वारा चौथम घाट पर नाव का परिचालन किया जा रहा था. जबकि चौथम घाट का बंदोबस्ती अन्य लोगों के नाम से है. दोनों लोगों के बीच नाव परिचालन को लेकर मारपीट की स्थिति बनी हुई थी. इसलिए घाट का पैमाइस कराकर नाव परिचालन करने को कहा गया. ताकि दोनों पक्षों के बीच विवाद नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel