– चुनाव की उल्टी गिनती शुरू छह नवंबर को पहले चरण में होगा मतदान – मौसम को देखते हुए कई बूथों पर बनाना होगा शेड गोगरी. विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. जिले के परबत्ता, बेलदौर खगड़िया व अलौली सहित चार विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होना है. मतदान के लिए चार दिन और चुनाव प्रचार के लिए महज दो दिन ही शेष है. दो दिनों से मौसम खराब होने का असर चुनाव प्रचार भी पड़ा है. मौसम इसी कदर अगर दगा देती रही तो कई नेताओं की सभा स्थगित करनी पड़ सकती है. प्रचार में अंतिम सप्ताह ही जोर-आजमाईश ज्यादा होती है. मौसम अगर इसी तरह रहा तो जिला प्रशासन को भी कई बूथों पर शेड या पंडाल का निर्माण कराना पड़ सकता है. इसके लिए प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है. मतदान से संबंधित चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण लगभग समाप्त हो गया है. मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण ही शेष रह गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों में सुबह सात बजे से तीन बजे दिन तक ही मतदान हुआ था. इस बार सुबह सात से लेकर शाम पांच बजे तक चुनाव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

