परबत्ता. प्रखंड के मध्य विद्यालयों में कक्षा तीन से लेकर आठ तक की वार्षिक परीक्षा संपन्न हो गयी. वहीं गुरुवार से ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौंवी की वार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त तरीके से कराने के लिए शिक्षक जुट गए हैं. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खीराडीह के शिक्षक भवेश कुमार ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के मुताबिक पहले दिन प्रथम पाली में हिंदी व द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान का परीक्षा कदाचार शांतिपूर्ण हुई. वीक्षण कार्य में नितेश कुमार, माखन कुमार, अजीत कुमार, लक्ष्मण पासवान, पंकज कुमार, रामभुवन कुमार एवं निशा कुमारी के द्वारा सहयोग किया गया. इधर मध्य विद्यालय सौढ़ भरतखंड के प्रधानाध्यापक संजय कुमार पासवान ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त और अनुशासित बनाने के लिए सख्त व्यवस्था थी. विभागीय पदाधिकारी और प्रखंड साधनसेवी द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश भी जारी किया गया था. शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि परीक्षा को बेहतर तरीके से संचालन के लिए बीआरसी स्तर पर निगरानी टीम का गठन किया गया था. परीक्षा संचालन में शिक्षक नवीन कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार मंडल, राम अशीष यादव, कुमारी कनकलता, सुनीता कुमारी और हीना फातमा का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

