छठ व्रत को लेकर घर पहुंचने लगे परदेशी, गांव हुआ गुलजार खगड़िया. छठ सूर्योपासना का महापर्व सामने है. 25 अक्टूबर यानी शनिवार से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ शुरू हो जायेगा. छठ व्रति बुधवार से ही गंगा स्नान कर सामग्री की खरीदारी में लग गयी है. शहर में छठ पर्व को लेकर भीड़ देखते हुए जगह-जगह बैरेकेटिंग की व्यवस्था की गयी है. साथ ही पुलिस बल तैनाती कर दी गयी है. शहर में भारी वाहनों पर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. शहर के आरओबी, बापू मध्य विद्यालय समीप, बखरी बस स्टैंड के समीप बैरेकेटिंग लगाया गया है. आरओबी पर ई-रिक्सा को रोक दिया जा रहा है. जबकि बापू मध्य विद्यालय के समीप तैनात जवान बाइपास व यातायात थाना के होकर ऑटो व ई-रिक्सा चालक को जाने को कहा जाता है. शहर में छठ पर्व को लेकर पूजन सामग्री का प्रर्याप्त मात्रा में उपबल्ध है. गोगरी के भोजुआ निवासी ज्योतिषाचार्य डॉ. शुभम सावर्ण ने बताया कि छठ व्रत से सुख तथा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. स्त्री और पुरुष समान रूप से इस पर्व को मनाते हैं. इस वर्ष छठ पूजा की शुरुआत 25 को नहाय-खाय के साथ होगी. अगले दिन 26 को छोटी छठ व खरना का व्रत किया जायेगा. खरना व्रत के दौरान संध्याकाल में व्रत करने वाले उपासक प्रसाद के रूप में गुड़ खीर, रोटी, मूली आदि और फल खाते हैं. उसके बाद अगले दिन 27 को 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखेंगे. 28 की सुबह उदीयमान भास्कर को अर्घ देकर इस महाव्रत का समापन होगा. खरना पूजन से षष्टी देवी छठी मैया की कृपा प्राप्त होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

