गोगरी. मौसम का मिजाज अब धीरे-धीरे बदलने लगा है. दिन में धूप हल्की चुभन लिए जरूर महसूस हो रही है, लेकिन रात के समय ठंडक का असर बढ़ता जा रहा है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक विपुल कुमार मंडल ने बताया कि जिले में अगले 24 घंटे के भीतर रात के तापमान में गिरावट की संभावना है. बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान दक्षिण-पूर्वी दिशा से चार से दस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हल्की हवा चली, जिससे दिन का मौसम सुहावना रहा. हवा की गति में फिलहाल तेजी नहीं आने की संभावना है. आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. इसका असर खेती-किसानी पर भी देखने को मिलेगा. धान फसल के लिए मौसम अनुकूल वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय की शुष्क और ठंडी हवा धान की कटाई के लिए अनुकूल है. खेतों में कटाई के बाद सुखाने का काम तेजी से हो सकेगा. वहीं, जो किसान रबी फसल की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह मौसम फायदेमंद रहेगा क्योंकि नमी कम होने से खेतों की जुताई में आसानी होगी. कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम में अचानक बदलाव की संभावना नहीं है. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी और अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से सुबह-शाम में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

