खगड़िया. फेस अटेंडेंस के विरोध में एवं समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर एनएचएम कर्मियों का पांचवें दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा. बुधवार को एनएचएम कर्मियों ने सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं डीपीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. एनएचएम कर्मियों ने मांग पत्र डीपीएम को सौंपा. एनएचएम कर्मियों ने कहा कि फेस अटेंडेंस सिर्फ एनएचएम कर्मी ही क्यों बनायेंगे. कहा कि एक ही जगह नियमित और संविदा पर कार्य करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी जाते हैं, लेकिन संविदा कर्मियों का फेस एटेडेंस बनाने के लिए कहा जाता है और नियमित कर्मियों से फेस एटेंडेंस बनाने के लिए नहीं कहा जाता है. एनएचएम कर्मी प्रियंका कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार की दोहरी नीति के कारण एनएचएम कर्मी को विवश होकर हड़ताल पर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि मांगें जबतक पूरी नहीं होंगी तब तक हड़ताल के साथ प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हम लोगों का समान काम के बदले समान वेतन दे. संघ के नेता चन्द्रशेखर मंडल ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति से एनएचएम कर्मी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि एनएचएम कर्मी में अधिकांश महिलाएं हैं. कार्य क्षेत्र पर जाने के लिए यात्री वाहनों से जाना पड़ता है. इस स्थिति में कुछ न कुछ अवश्य विलंब होगी. ऐसी परिस्थिति में यदि फेस एटेंडेंस के लिए परेशान किया जायेगा तो उनको काफी परेशानी होगी. इसलिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग है कि फेस एटेडेंस पर रोक लगाई जाय. दूसरी तरफ समान काम के बदले समान वेतन दिया जाय. मौके पर प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, सोनम शाही, अनुप्रिया भारती,नीनू भारती,दिव्या भारती,श्वेता, डेजी कुमारी, उषा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है