बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कोसी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में एनडीए के बेलदौर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को प्रस्तावित है. चुनाव पूर्व उक्त सम्मेलन को सांगठनिक रूप से शक्ति प्रदर्शन के रूप में ऐतिहासिक बनाने को लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. जबकि उक्त प्रस्तावित सम्मेलन में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता सह मंत्री प्रेम कुमार लोजपा आर के वरिष्ठ नेता समेत घटक दल के अन्य नेता शिरकत करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर एनडीए के घटक दल जदयू भाजपा लोजपा आर के नेता व कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दी है. उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, जदयू नेता नूतन सिंह पटेल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अंजू सिंह, चौथम प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत कुमार वरिष्ठ लोजपा नेता गौतम पासवान, जुगेश कुमार, मोहन कुमार समेत एनडीए घटक दल के पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं विभिन्न गांव में जनसंपर्क अभियान तेज कर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सम्मेलन में शामिल करने का अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

