खगड़िया. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में 8 लाख 80 हजार 8 सौ 18 रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क व नाला का उद्घाटन किया. नगर सभापति ने कहा कि शहर में नगर परिषद द्वारा आवागमन व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सड़क व नाला का निर्माण किया जा रहा है. कहीं भी शहर में जलजमाव की समस्या नहीं रहेगी. गली-गली में नाला व पीसीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. मुख्य अतिथि शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए नगर परिषद सभापति लगातार प्रयास कर रही हैं. किसी प्रकार की समस्याओं की जानकारी मिलने पर सभापति स्वयं स्थल पर पहुंचकर लोगों से मिलकर समाधान निकालती है. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद पप्पू यादव ने किया. मौके पर सरिता देवी, किशोर सिंह, राजेश कुमार, शिक्षक विनोद कुमार, गुड्डू कुमार, सरवन प्रसाद, सगीर आलम, मोहम्मद ईरान, अक्षय सुरी, विक्की कुमार, अमलेश, डॉ झटका पटेल, बमबम, सुमित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है