15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक मेला में तीन दिवसीय नाटक का मुखिया ने किया उद्घाटन

कार्तिक पूजा समिति बैसा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है

पसराहा. कार्तिक पूजा समिति बैसा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. जहां शुक्रवार को कार्तिक पूजा समिति बैसा द्वारा रात्रि में नाटक का आयोजन किया गया. नाटक का उद्घाटन बैसा पंचायत के मुखिया पिंकी देवी ने फीता काट कर किया. मौके पर शिक्षक प्रमोद यादव, इंदल यादव, शंकर चौरसिया, आजाद कुमार, मिथलेश कुमार, अभिषेक कुमार, छोटू कुमार आदि मौजूद थे. उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया पिंकी देवी ने बोली कार्तिक मेला वर्षों से आयोजित होती आ रही है. जिसमें गांव के सभी वर्गों के लोगों ने साथ दिया है. गांव के सभी समाज के लोगों ने कड़ी मेहनत लगातार भव्य मेले का आयोजन किया है. मौके शिक्षक प्रमोद यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा कार्यकर्ता एवं बुजुर्गों के मार्गदर्शन से लगातार हम अपने गांव को एक सूत्र में बांधने का काम किये हैं. बताते चलें कि पांच दिवसीय कार्तिक मेला तीन रात्रि नाटक का मंचन किया जा रहा है. वहीं तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. मेला में टावर झूला,मौत का कुंआ,मीना बाजार,खेल तमाशे,अलग स्वादिष्ट खाद्य व्यंजनों एवं फास्ट फूड की दुकान लगायी गयी है. जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel