खगड़िया. जिले के विभिन्न क्षेत्र में स्थापित मां काली की नम आंखों से विदाई दी गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय मां काली के जयकारा लगाते रहे. शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु ने भाग लिया. शहर के सन्हौली में स्थापित मां काली मनपुरनी की प्रतिमा का बुधवार की देर शाम विसर्जन किया गया. स्थापित स्थल से पटेल चौक, अस्पताल रोड, आरओबी होते हुए राजेन्द्र चौक, बेंजामीन चौक,एमजी मार्ग, बलुआही स्थित गंडक नहीं में मां काली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इससे पहले प्रतिमा के अंतिम दर्शन को लेकर जगह-जगह आम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नम आंखों से श्रद्धालुओं ने मां को विदाई दी. इस दौरान भक्ति गीतों के संगीत के बीच युवाओं की टोली थिरक रहे थे. शहर के थाना चौक के समीप स्थापित श्री बड़ी काली मंदिर एवं एनएसी रोड स्थित मां काली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. वहीं श्रद्धालुओं द्वारा हवन किया जा रहा था. सभी पूजा पंडालों में महिला व पुरुष जवानों की तैनाती गयी थी. विसर्जन के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात था. इधर, मानसी प्रखंड के नगर पंचायत के चकहुसैनी में स्थापित बम काली की प्रतिमाओं का विसर्जन देर शाम किया गया. पूरा शहर मां काली के जयकारे से गूंजता रहा. बम काली प्रतिमा के विसर्जन शोभायात्रा के दौरान मां भगवती मंदिर के सामने मां की भव्य आरती की गयी. वहीं लोगों ने ढोल नगाड़े की थाप पर थिरकते नजर आए. मानसी बाजार के विभिन्न मार्गों का प्रतिमा का भ्रमण कराया गया. मौके पर चंद्रवंशी सदानंद कुमार सत्यार्थी, संजीव चंद्रवंशी, दीनानाथ चंद्रवंशी, अशोक चंद्रवंशी, विकास कुमार चंद्रवंशी, बिजो राम, राजा राम, रामजी राम, रघुवीर राम, मनीष राम सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. इधर, परबत्ता प्रखंड के कन्हैयाचक, दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पंचखुट्टी में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन नम आंखों के साथ हुई. जय माता दी की घोष से वातावरण गुंजायमान हो गया. वहीं महिलाओं ने मां काली की विदाई में समदन गीत गाई. मां की प्रतिमा ज्योंही ही गंगा में प्रवाहित किया कि श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई. कन्हैयाचक गांव में विसर्जन का अद्भुत नजारा देखने को मिला. लोगों ने सामूहिक तौर पर जमकर आतिशबाजी किया. जो सदियों से पुरानी परंपरा चलती आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

