मानसी. थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुधवार की सुबह पुराने रंजिश को लेकर मारपीट हो गयी, जिससे एक पक्ष के चार व दूसरे पक्ष के पांच लोग घायल हो गया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंची थानाध्यक्ष दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. वही घायल आशुतोष कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र यादव के साथ सभी लोग सुबह करीब नौ बजे घर पर पहुंच कर धमकी देने लगा. वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य अवधेश सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र यादव पिता ओमप्रकाश यादव के साथ आए 20 से 25 संख्या में लोगों ने सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी जवाहर सिंह के साथ मारपीट करने लगा. इधर दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र यादव की पत्नी संगीता देवी ने मानसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक पक्ष से धर्मेन्द्र यादव की पत्नी संगीता देवी के द्वारा कांड संख्या 254/25 दर्ज किया गया है. दूसरे पक्ष के जवाहर सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार के द्वारा भी आवेदन के आलोक में कांड संख्या 253/25 प्राथमिक दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से घायल है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

