मानसी. प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत के पानी टंकी से लेकर बापू दशरथ प्रसाद यादव प्राथमिक विद्यालय सैदपुर तक 14 लाख 98 हजार 400 की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का उद्घाटन सदर विधायक छत्रपति यादव ने किया. वही विधायक ने कहा कि पीसीसी सड़क बनने से खासकर स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ किसान को आवागमन अब सुलभ होगा. उन्होंने कहा कि सड़क के अभाव में लोगों को बरसात के दिनों में कीचड़ के बीच आवागमन करना पड़ता था. ऐसे में ग्रामीणों व स्थानीय पूर्व मुखिया अरविंद यादव सहित अन्य लोगों की मांग पर इस सड़क की स्वीकृति कराते हुए निर्माण कार्य कराया गया. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विकास का यह कारवां अनवरत जारी रहेगा. कहा कि क्षेत्र के विकास के वादो को लगातार पूरा किया जा रहा है. सुंदर व स्वच्छ गांव बनाने को लेकर भी उनलोगों का प्रयास जारी है. लोगों से लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की भी अपील की जा रही है. मौके पर पूर्व मुखिया अरविंद यादव वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखरम, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस समिति कुंदन कुमार, पूर्व राकेश यादव, रितेश यादव, अरुण यादव, आरसी महतो, ग्राम पंचायत सचिव मिथिलेश सिंह, उदय यादव, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद उबेद, मोहम्मद आरिफ आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है