11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोगरी में मिनी गन फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन, दो गिरफ्तार

दो पूर्ण निर्मित देशी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ कई अर्धनिर्मित और पार्ट पुर्जा हुआ बरामद

दो पूर्ण निर्मित देशी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ कई अर्धनिर्मित और पार्ट पुर्जा हुआ बरामद गोगरी. थाना क्षेत्र के इटहरी गांव से गोगरी पुलिस और जिला एसटीएफ एसओजी की टीम द्वारा पुनः एक बार मिनी गन फैक्ट्री का बुधवार को सफल उद्भेदन किया गया और दो को गिरफ्तार किया गया है. बता दें की गोगरी पुलिस व जिला एसटीएफ एसओजी की टीम ने सबसे पहले अवैध हथियार तस्करी और मिनी गण फैक्ट्री संचालित करने के मामले में इटहरी निवासी जहांगीर के पुत्र मो राहुल को गिरफ्तार किया जिसके निशानदेही पर मुश्कीपुर से मो परवेज. पिता स्वर्गीय मो सामो के घर छापेमारी किया गया और उसके घर से एक थैले में दो पूर्ण निर्मित देशी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ कई अर्धनिर्मित और मिनीगन संचालन करने और अवैध हथियार बनाने में इस्तेमाल करने वाले पार्ट पुर्जा बरामद किया गया है. बता दें की इटहरी निवासी जहांगीर के पुत्र राहुल के निशानदेही पर मुश्कीपुर में एक घर के अंदर चल रहे मिनी गन फैक्टरी का खुलासा बुधवार को गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर जिला एसटीएफ, और गोगरी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर खुलासा किया. इस संबंध में गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त मुश्कीपुर गांव के रहने वाले मो परवेज के घर मिनी गन फैक्टरी में हथियार तैयार किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस की टीम गठित कर उक्त गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मो परवेज ने अपने घर के अंदर गन फैक्टरी चला रहा था. पुलिस ने मौके से दो निर्मित पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल के अलावा हथियार बनाने में काम आने वाले उपक्रम कटर, बैरल , स्प्रींग आदि बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार मो शेख जहांगीर के पुत्र मो. राहुल और मो. परवेज से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. बीते 16 अगस्त को ही हुआ था उद्भेदन बता दें की विगत 16 अगस्त को गोगरी पुलिस इटहरी से मो. शेख जहांगीर के घर से मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार बनाने वाले सामग्री के साथ अवैध अर्धनिर्मित हथियार के पार्ट पुर्जा बरामद कर दो हथियार तस्कर मो. जावेद और मो. शरीफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि चार माह पूर्व 26 अप्रैल 2025 को ही गोगरी पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री चलाने के मामले में शेख जहांगीर और उसके पुत्र मो. शरीफ सहित एक अन्य सफी आलम को अवैध हथियार और हथियार बनाने वाले सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था, और एक सप्ताह पूर्व जेल से छूटने के बाद पुनः मिनी गन फैक्ट्री शुरू कर दिया जिसका भनक पुलिस को लग गया जिसके बाद पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए छापेमारी अभियान चलाया और पुनः मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता पाई थी. 2015 में भी हुआ था खुलासा कई वर्षों से मिनी गन फैक्ट्री संचालित करता था शेख जहांगीर जिला एसटीएफ, तकीनीकी अनुसंधान और गोगरी पुलिस ने शेख जहांगीर और उसके पुत्र को विगत 25 सितम्बर 2015 को भी मिनी गन फैक्ट्री संचालन करने के मामले में इटहरी फुदकिचक से घर से गिरफ्तार कर जेल जा चुका है. जिसमें पुलिस ने मौके से चार कट्टा, देसी पिस्तौल, छह खोखा, एक लेंथ मशीन के अलावा हथियार बनाने में काम आने वाले उपक्रम कटर, स्प्रींग आदि बरामद किया था. जिसमें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel