चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरैया स्थित बीएन तटबंध पर बसे दर्जनों महादलित परिवार सोमवार सीओ से मिलकर पुनर्वास की मांग की. पुनर्वास की समस्या को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह व जिलाध्यक्ष नीलू कुमारी के नेतृत्व में महादलित परिवारों ने सीओ के सामने समस्याओं को रखा. दरअसल यह सभी दलित परिवार सरैया अवस्थित बीएन तटबंध पर बसे हुए हैं. इधर, बीएन तटबंध का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर बांध के ठेकेदार द्वारा इन लोगों के घरों को जबरन हटाया जा रहा है. सभी परिवार के द्वारा कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में सीओ से मिले. वहीं जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह एवं नीलू कुमारी ने बताया कि सीओ के द्वारा इन परिवारों को आश्वासन दिया गया है कि संबंधित अधिकारी को खेसरा दिया गया है. जिसकी जांच प्रक्रिया चल रही है. वही प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी परिवारों को चिह्नित भूमि पर बसा दिया जाएगा. इसके उपरांत इन परिवारों को बांध से खाली कराए जाने की बात कही. हालांकि जिला मंत्री के द्वारा यह भी कहा गया कि सीओ के द्वारा जब तक इन भूमिहीन दलित परिवारों को पुनर्वास की समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक ठेकेदार को बांध से इसे नहीं हटाने के लिए कहा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है