खगड़िया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने सेक्टरों में नियमित भ्रमण कर मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, संवेदनशीलता, परिवहन व्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था की सतत समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य करें. ताकि निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं समयपूर्व पूर्ण की जा सकें. साथ ही आदर्श आचार संहिता के पालन, मतदाताओं की सुविधा तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष,नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबद्ध अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

