गोगरी. खसरा रूबेला जैसी जानलेवा बीमारी के उन्मूलन के लिए 17 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगा. यह जानकारी अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश ने दी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को खसरा-रूबेला का टीका लगाया जायेगा. टीकाकरण के साथ-साथ बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी जाएगी. जिससे उनके स्वास्थ्य को अतिरिक्त लाभ मिलेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर इस अभियान की तैयारियों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. गोगरी अनुमंडल अस्पताल की मैनेजर पूजा कुमारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य एमआर 1 और एमआर 2 टीकाकरण से वंचित बच्चों को कवर करना है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश और मैनेजर पूजा कुमारी ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने जोर दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

