12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

52 वें शहादत दिवस पर याद किए गए शहीद जगदेव प्रसाद

कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानंद सिंह एवं संचालन प्रख्यात रंगकर्मी साहित्यकार मुल्कराज आनंद ने किया

खगड़िया. शोषितों पीड़ितों को भी मनुवादी सामंतवादी शोषक वर्ग के जुल्म से मुक्ति के लिए प्रशासक बनने का बड़ा सपना देखना होगा. तभी शहीद जगदेव बाबू, जननायक कर्पूरी ठाकुर, पेरियार, ज्योतिराव फुले के समतामूलक समाज का सपना पूरा हो सकता है. उपरोक्त बातें भाजपा नेता इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने शहीद जगदेव प्रसाद के 52 वें शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही. तेलिहार पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में भारत लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद का 52 वें शहादत दिवस फुले आंबेडकर जगदेव कर्पूरी विचार मंच द्वारा मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता परमानंद सिंह एवं संचालन प्रख्यात रंगकर्मी साहित्यकार मुल्कराज आनंद ने किया. सर्वप्रथम इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार एवं समाजवादी नेता विजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू का राजनीतिक शैक्षिक जीवन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने का नहीं, बल्कि उनकी पत्नी अंजना, भाई वीरेंद्र एवं मित्र भोला प्रसाद सिंह का व्यवहार आज के पत्नी भाई और दोस्त के लिए प्रेरणा है. जिसे हम जगदेव बाबू को जानकर ही ले सकते हैं. श्री त्यागी ने बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से मांग किया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व जगदेव बाबू के हत्या की जांच के लिए आयोग बनाया जाय. उसे देश के पटल पर रखा जाय. कार्यक्रम के संयोजक सह भाकपा माले नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि अंधविश्वास रूढ़िवादी पाखंड को समाप्त करने का संकल्प लेना होगा. मुखिया कृष्णानंद यादव ने कहा कि सौ में नब्बे शोषित हैं. नब्बे भाग हमारा है के नारे से आर्थिक और सांस्कृतिक आजादी नहीं मिल सकती है. इसके लिए जगदेव बाबू जैसे शहादत के लिए भी तैयार रहना होगा. मौके पर पत्रकार चंद्रशेखर, पूर्व प्राचार्य डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष अजय प्रभाकर, सरपंच कुलदीप सिंह, पंचायत समिति प्रतिनिधि सरवन चौधरी, युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार यादव, कांग्रेस नेता घनश्याम कुशवाहा, प्रकाश सिंह, डॉ. अरुण कुमार, महादेव सिंह, अनिल सिंह, विकास सिंह, जितेंद्र कुमार, अनिरुद्ध सिंह, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजेश साह, सरवन कुमार, सुमित कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel