7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदर्श आचार संहिता, अति संवेदनशील बूथों की पहचान में रखें पारदर्शिता: डीएम

अब तक खगड़िया के लिए 14 व अलौली विधानसभा के लिए 4 प्रत्याशियों ने कटाया नाजिर रशिद

अब तक खगड़िया के लिए 14 व अलौली विधानसभा के लिए 4 प्रत्याशियों ने कटाया नाजिर रशिद

खगड़िया. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए बुधवार को जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय नोडल अधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुयी. बैठक में उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता आरती के अलावे कोषांगों के वरीय नोडल अधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी कोषांगों की तैयारी, प्रगति एवं समन्वय की विस्तृत समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान, परिवहन, संचार, मतदाता सुविधा, मीडिया प्रबंधन, स्वीप गतिविधियों एवं निर्वाचन व्यय निगरानी से संबंधित सभी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता एवं तत्परता बरती जाए. उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया एवं अपर समाहर्ता आरती ने भी सभी नोडल अधिकारियों को बेहतर समन्वय और समयबद्ध कार्य निष्पादन का निर्देश दिया. चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को दिया गया ट्रेनिंग

बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर रोज बर्ड एकेडमी, जे.एन.के.टी.इंटर विद्यालय, तथा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को उनके मतदान दिवस के कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षकों द्वारा मतदाता को स्याही लगाने की प्रक्रिया, रजिस्टर-17ए का संधारण, मतदाता को पर्ची निर्गत करना, मतदान केंद्र का प्रबंधन, मॉक पोल की प्रक्रिया, काउंटिंग ऑफ रिजल्ट सेक्शन से संबंधित जानकारी दी गयी. विभिन्न प्रपत्रों को सही तरीके से भरने की विधि बतायी गयी. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रदर्शन कराया गया. ताकि सभी द्वितीय मतदान पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन मतदान दिवस पर सुचारू रूप से कर सकें. प्रशिक्षण के सफल आयोजन में मास्टर ट्रेनरों एवं सेक्टर पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा.

खगड़िया व बेलदौर विधानसभा के लिए एक एक प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

…….

फोटो. 20

कैप्सन. माला लेकर प्रत्याशी का इंतजार करते समर्थक

…………

बिहार विधान सभा आम चुनाव के लिए जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों मे से अलौली विधानसभा व परबत्ता विधानसभा के लिए एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा नहीं भरा है. सदर विधानसभा व बेलदौर विधानसभा से एक एक प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस प्रकार बुधवार को जिले में कुल 02 नामांकन पत्र दाखिल किया गया. नामांकन की संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न कराने काे लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. अनुमंडल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन किया जा रहा है. अनुमंडल परिसर में प्रवेश करने वाले लोगो की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि अब तक खगड़िया के लिए 14 व अलौली विधानसभा के लिए 4 प्रत्याशियों ने नाजिर रशिद कटाया है.

मतदाताओं के बीच चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

फोटो. 17

कैप्सन. अनुमंडल के मुख्य द्वार पर जांच करते जवान

……

खगड़िया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान बुधवार को चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों ने मतदान से संबंधित स्लोगन युक्त स्टिकर विभिन्न कार्यालयों की दीवारों, नोटिस बोर्डों तथा जनसंपर्क स्थलों पर चिपकाया. इन स्टिकरों के माध्यम से नागरिकों को “पहले मतदान, फिर जलपान”, “हर वोट जरूरी है”, “लोकतंत्र का पर्व मतदान करें गर्व से” जैसे संदेशों से प्रेरित किया गया. इसके साथ ही आई.सी.डी.एस., जीविका दीदियों तथा एन.एस.एस. स्वयंसेवकों एवं द्वारा घर-घर लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने मतदाताओं को मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया. इसके अतिरिक्त रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी एवं रैली के माध्यम से भी आमजन को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. विभिन्न विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं समुदायिक स्थानों पर आयोजित इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं एवं बच्चों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel