चौथम. मानसी सहरसा रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन परिसर में शनिवार को पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के संरक्षा संगठन द्वारा चन्दन युवा संस्थान के कलाकारों ने रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल परिचालन संरक्षित एवं सुरक्षित रूप से हो इसके लिए सड़क वाहन चालकों, सडक उपयोगकर्ताओं एवं स्टेशन पर उपलब्ध यात्रियों को रक्षित समपार फाटकों को पार करने से पहले अपनाई जानेवाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही गाडियों एवं प्लेटफार्मों पर नशाखुरानी से बचाव, गाडियों में चोरी, चलती गाड़ी से विपरीत दिशा में न उत्तरना, प्लेटफार्म बदलने के लिए स्टेशन पर उपलब्ध पैदल उपरीगामी पुल का उपयोग करना, गाड़ियों के छतों पर चढ़कर यात्रा न करना, यात्रा के दौरान गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करना के बारे में जानकरियां दी गई. साथ ही समपार फाटक पर गाड़ी पास करते समय गाडी के बगल में खड़ा होकर सेल्फी न लेना, समपार बंद की अवस्था में बैरियर के नीचे से पास न करना, स्टेशन से गाडी प्रस्थान करने के बाद गाड़ी पर न चढ़ना एवं उतरना, ट्रैक किनारे सेल्फी न लेना, मोबाइल से बातचीत न करना, असामाजिक तत्वों द्वारा किए जानेवाले तोड़-फोड़ की घटना, चलती गाड़ी के बगल से गाड़ी पर पत्थर न मारना, गाड़ियों के खिड़की पर साईकिल, दूध का केन सब्जी, घास इत्यादि लटकाकर न ले जाना, आग से बचाव, तथा समपार फाटकों पर होनेवाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया. बता दें कि मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें संरक्षा विभाग से आये संरक्षा सलाहकार हरिकृष्ण ठाकुर, स्टेमा सुमन कुमार सिंह एवं कुंदन कुमार दास, बैद्यनाथ दास, मीरा कुमारी, दीपनारायण साह सहित यात्री मंटू प्रसाद सिंह,संतोष कुमार, गुड्डू कुमार, रघु कुमार, बबलू साह आदि सैकड़ों यात्री मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

