बेलदौर. आगामी विधानसभा चुनाव में अलग-अलग कुटिर उद्योग संस्थान में कार्यरत श्रमिकों को शत-प्रतिशत मतदान करने की जागरूकता फैलाते जिला श्रम अधीक्षक ने उनके अधिकारों की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जिला श्रम अधीक्षक उमेश कुमार राय आगामी 6 नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में श्रमिक एवं अलग-अलग संस्थानों में काम कर रहे कामगारों को उनके कार्यस्थल पहुंचकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. इस दौरान इन्होंने मतदान के दिन श्रमिकों को मिलने वाले संवेतनिक अवकाश की जानकारी देते बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ख श्रमिक एवं कामगारों को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए दो चरणों में आगामी 6 एवं 11 नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में संवेतनिक अवकाश का अधिकार प्रदत किया है, इसके अनुपालन करवाने के लिए जिला श्रम अधीक्षक राय सुधा डेयरी खगड़िया, मेगा प्रेस्टीन फुड प्रोसेसिंग यूनिट मानसी, न्युट्रीना प्राइवेट लिमिटेड मानसी, सुधा केट्ल फीड्स महेंशखुंट, जगत गुरु राइस मिल बेलदौर, समेत अन्य संबंधित संस्थान पहुंचकर कार्यरत श्रमिकों एवं कामगारों को मतदान एवं इनके अधिकार के प्रति जागरूक करते शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किए. इसके अलावे उक्त संस्थान के नियोजकों से कार्यरत श्रमिकों एवं कामगारों को संवेतनिक अवकाश के पत्र भी हस्तगत कराते लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील किए. इससे श्रमिक एवं कामगारों में उत्साह का माहौल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

