17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहसौड़ी बहियार में माड़र के युवक की गला रेतकर हत्या

बुधवार की रात चोरी मामले में मृतक युवक के विरुद्ध हुई थी पंचायती, दोपहर से था लापता

-पुलिस ने गौड़ाशक्ति पंचायत के मेहसौडी बहियार से बरामद किया शव -मृतक मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत के पोखर पार गांव की -बुधवार की रात चोरी मामले में मृतक युवक के विरुद्ध हुई थी पंचायती, दोपहर से था लापता खगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गौड़ाशक्ति पंचायत के मेहसौड़ी गांव के बहियार में गुरुवार की सुबह पुलिस ने धड़ से अलग सिर कटा युवक का शव बरामद किया. शव का पेट व छाती को तेजधार हथियार से कटा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि युवक का सिर धड़ से अलग रहने के कारण चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया. हालांकि, बताया जाता है कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत के पोखर पार गांव वार्ड संख्या 5 निवासी ललन पौद्दार के 32 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दिया. हत्या बाद राहुल के सिर को गर्दन से काटकर व छाती- पेट चीर कर शव खेत में फेंक दिया. इधर, मृतक के पिता ललन ने बताया कि घर के समीप एक दुकान में दो दिन पहले चोरी हुई थी. चोरी का आरोप उनके पुत्र राहुल के ऊपर लगा दिया गया. चोरी की घटना को लेकर बीते बुधवार की शाम पंचायत बुलायी गयी. पंचायत में चोरी का आरोप राहुल पर मढ़ दिया गया, लेकिन राहुल दोपहर तीन बजे से ही लापता था. जिसके कारण पंचायत में राहुल उपस्थित नहीं हो सका. लेकिन, पंचायत में बैठे लोगों ने 24 घंटे के अंदर चोरी की गयी सामग्री उपलब्ध कराने का दबाव डालने लगे. पंचायत में मामले की सुलह नहीं हुई तो पीड़ित दुकानदार ने मोरकाही पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने मृतक के परिजन को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. बताया कि पूरी रात राहुल की खोजबीन किया. लेकिन राहुल का पता नहीं चल सका. सुबह में गांव के लोगों द्वारा सूचना दिया गया कि मेहसौड़ी बहियार के खेत में युवक का शव है. मृतक के पिता ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. शव देखते की परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. इधर, एएसपी मुकुल रंजन, मुफस्सिल थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel