खगड़िया. नगर थाना की पुलिस ने शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब तस्कर भदास निवासी रामविलास महतो के पुत्र आजाद महतो विदेशी शराब के साथ मथुरापुर से गिरफ्तार किया है. थाानध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर आजाद को रॉयल स्टैग कंपनी का विदेशी शराब 775 एमएल की पांच बोतल एवं ऑफिसर चॉइस का 180 एमएल का दस टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

