मानसी. मध्यप्रदेश के सागर जिले में चल रहे पांच दिवसीय प्रथम डीपीएसएस चेस फोर एभरीवन इंटरनेशनल क्लासिकल फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हो गया. टूर्नामेंट में जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित कुल्हरिया गांव निवासी अंडर 13 के स्टार शतरंज खिलाड़ी आदित्य कुमार और आर्यन कुमार ने खगड़िया सहित बिहार का परचम लहराया है. दोनों भाई अंडर 13 के खिलाड़ी हैं. टूर्नामेंट में आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और आर्यन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. आयोजक ने दोनों खिलाड़ियों को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त ने बताया कि आदित्य और आर्यन बहुत ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है. दोनों भाइयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जय खगड़िया शतरंज क्लब परिवार के साथ शतरंज खिलाड़ी केशव कुमार यशवन्त, माधव कुमार यशवन्त और जिले के शतरंज प्रेमी ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है