खगड़िया. आगामी दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व के मद्देनज़र जिला शांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी नवीन कुमार ने की. बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, नगर परिषद प्रतिनिधि, धर्मगुरु, व्यवसायिक संघों के सदस्य, एवं विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में पर्वों के दौरान कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, विद्युत, स्वच्छता, पेयजल एवं यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने, तथा सांप्रदायिक सौहार्द व सामूहिक सहयोग की भावना बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पर्वों के अवसर पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी, अधिकारी स्तर पर गश्ती व्यवस्था तथा आपसी समन्वय के साथ शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा. बैठक का समापन आपसी सद्भाव और सहयोग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

