बेलदौर. प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर प्रकृति प्रेम एवं भाई बहन के स्नेह का पर्व करमा हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. उक्त पर्व कुछ खास वर्ग कुड़मी, जनजाति एवं अन्य समुदाय के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं बीते पांच दिनों से चल रहे इस पर्व में भाद्रपद माह की पंचमी तिथि से कन्याएं पांच प्रकार के अन्न धान, गेहूं, जौ, उड़द, मक्का डलिया में बोकर पूजा और गीतों के साथ कर्मा जावा जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया. बीते बुधवार को एकादशी व्रत के बाद शाम को करमा डाल पूजन संपन्न हुआ और अगले दिन सुबह उसके विसर्जन के बाद व्रत का पारण बासी दाल‑भात और झींगा की सब्जी से किया गया. जानकारों की माने तो इस पर्व के दौरान कन्याओं को संस्कार एवं नियम सिखाए जाते हैं, जैसे व्रत पालन, खान-पान और आदतें जो बाद में मां बनने पर जीवन में निभाने पड़ते हैं, वहीं पर्व के दौरान युवितयों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. वही हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में कंजरी,पीरनगरा,लालगोल,हरिपुर समेत सुदूर वर्ती क्षेत्रों में करमा पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

