15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानू हलवाई अधिकार महारैली पटना में 13 को

मंत्री ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए हैं

आबादी के हिसाब से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मिले कम से कम दस सीट

खगड़िया. आगामी 13 अप्रैल को पटना में कानू हलवाई अधिकार महारैली का आयोजन होगा. महारैली की सफलता को लेकर पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता शनिवार को शहर के राजेंद्र चौक स्थित गुप्ता मार्केट में कानू-हलवाई प्रतिनिधि समागम के कमल गुप्ता के आवास पर कहा कि हमारी एकता ही हमारी पहचान होगी. उन्होंने कहा कि भारत के महान सपूत, स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद बंशी चाचा वर्ष 1997 में बागमती नदी पर सीतामढ़ी व बैरगनियां को जोड़ने वाला पुल एवं सड़क निर्माण के लिए संघर्ष करते हुए आत्मदाह कर लिया था. शहादत दिवस के अवसर पर आगामी 13 अप्रैल को कानू -हलवाई अधिकार महारैली पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया जा रहा है. जिसका निमंत्रण स्वयं जिलेवासियों को देने आया हूं. मंत्री ने कहा कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में काफी पिछड़े हुए हैं. बिहार सरकार के जाति जनगणना रिपोर्ट के अनुसार हमारी जाति 3 प्रतिशत के करीब है. इसलिए प्रतिशत के आधार पर हम लोगों को आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 10 सीट मिलना चाहिए.

13 अप्रैल को हमारी एकता ही हमारी पहचान दिलाएगी

अधिकार महारैली के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता कमल गुप्ता ने कहा कि जिले से हजारों की संख्या में कानू हलवाई पटना में आयोजित अधिकार महारैली में भाग लेंगे. मौके पर पूर्व मुखिया मक्खन साह, बलहा मुखिया राजेश कुमार उर्फ पप्पू साह, रसोंक मुखिया अनिल साह, पकरैल मुखिया अरुण कुमार, शहरबन्नी मुखिया नागेश्वर साह, सदर नगर परिषद स्थाई समिति सदस्य प्रतिनिधि विक्की गुप्ता, भूत पूर्व दारोगा सुरेश प्रसाद, मनोज गुप्ता, अनिल गुप्ता, धर्मेंद्र शास्त्री, प्रमोद गुप्ता, डॉ. दिलीप गुप्ता, पप्पू साह, सुनील साह, रंजीत गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, धर्म देव गुप्ता, जदयू नेता राजू गुप्ता, भाजपा नेता प्रमोद साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel