तीन दिवसीय गणेश महोत्सव मेला शुरू मानसी. प्रखंड के बलहा पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक मटियरबा गांव में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 151 कन्याओं ने भाग लिया. शोभा यात्रा का नेतृत्व मेला कमेटी अध्यक्ष मोहन दास कर रहे थे. वहीं कलश शोभा यात्रा के साथ ही तीन दिवसीय गणेश महोत्सव सह मेला शुरू हो गया. मेला में श्रद्धालुओं के लिए झूले भी लगाये गये हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

