गोगरी. प्रखंड के सभी पंचायतों व नगर परिषद के सभी वार्डों में सदस्य बूथ कमेटी सत्यापन के लिए जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता गोगरी जदयू प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल ने की. बैठक में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रभारी नंदलाल मंडल, जदयू नेता सुनील कुमार के रूप में शामिल हुए. बैठक में विधानसभा प्रभारी पप्पू सिंह निषाद ने हर बूथ पर 10 सदस्य बूथ कमेटी जिसमें हर समीकरण को देखते हुए कम से कम दो महिला को अनिवार्य रूप से अंकित कर बूथ सूची का सत्यापन किया गया. जदयू विधानसभा प्रभारी ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी मजबूती के लिए राज्य भर में ऐसी सशक्त और प्रभावशाली संगठन तैयार कर रही है. ताकि बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती मिल सके. साथ ही साथ कहा कि जनता दल यूनाइटेड संगठन परबत्ता विधानसभा में काफी मजबूत स्थिति में है. बैठक में एससी एसटी के प्रदेश सचिव धनिक लाल दास, मीडिया प्रभारी रितेश कुमार, इम्तियाज़ खान, जिला उपाध्यक्ष डॉ रवि कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है