खगड़िया. जदयू कार्यालय में मंगलवार को नगर परिषद और महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में बूथ स्तरीय कमेटी के गठन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया. जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने नगर परिषद के कार्यकर्ताओं से शीघ्र ही बूथ स्तरीय कमेटी की सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस कार्य को गति देने के लिए प्रभात शर्मा को जदयू नगर परिषद का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत कर मनोनयन पत्र भी सौंपा. महिलाओं के विकास में नीतीश कुमार की भूमिका जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं की दशा और दिशा में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं, जिनमें पंचायती राज और नगर निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण, सिपाही भर्ती, शिक्षक बहाली, और जीविका दीदी जैसी योजनाएं प्रमुख हैं. उन्होंने जानकारी दी कि 21 मार्च को जदयू का नारी रथ खगड़िया पहुंचेगा, जिसका भव्य स्वागत किया जाएगा. इस यात्रा में जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता और उनकी टीम शामिल रहेंगी.
बैठक में मौजूद प्रमुख नेता
बैठक में जदयू के सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, जदयू युवा जिलाध्यक्ष सावन कुमार बंटी, चंदन कश्यप, दीपक सिन्हा, प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, अनिल जयसवाल, साधना देवी सदा, नीलम वर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, रामविलास महतो, डॉ. विद्यानंद दास, अविनाश पासवान, निर्मला कुमारी, राजेश मेहता, राजीव रंजन, वीणा पासवान, पूनम जयसवाल, प्रभाकर चौधरी मंटून, मनोज कुमार सिंह, नीतीश सिंह पटेल, पंकज कुमार सिंह पटेल, राका सहाय, मोहम्मद शहाव उद्दीन, चंदेश्वरी राम, राजवर्धन कुशवाहा, सिद्धांत सिंह उर्फ छोटू, अनुज कुमार शर्मा, पंकज कुमार चौधरी, मोहन सिंह, पम्पी मिश्रा, पिंटू राम, कमल किशोर पटेल, राजीव कुमार ठाकुर, जयप्रकाश मौर्य, गीता देवी, सुधा देवी, रीता कुमारी, चंदा देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

