खगड़िया. स्थानीय श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में सोमवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया. छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विश्व फिजियोथेरेपी दिवस प्रतिवर्ष आठ सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फिजिकल एक्टिविटी के महत्व को रेखांकित करना है. कार्यक्रम में एम.एस डॉ. ज्ञानभूषण, डॉ. सना, इंजीनियर धर्मेंद्र, डॉ. मो. फजल आलम, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रेम कुमार ने भाग लिया. इस अवसर पर विशेषज्ञों ने फिजिकल एक्टिविटी एवं फिजियोथेरेपी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारी दी गयी. श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी अमरीष कुमार, रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र घोष मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में छात्र प्रिंस कुमार, छोटू कुमार, मृत्युंजय कुमार, राजा कुमार, प्रिया कुमारी आदि का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

