टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
…………..फोटो.11केप्सन. जेएनकेटी में खिलाड़ियों के साथ अतिथि डॉ. कवींद्र कुमार फोटो.12
केप्सन. कोशी कॉलेज में केक काटते हॉकी खिलाड़ी फोटो.13केप्सन. शताब्दी वर्ष पर हॉकी का शॉट लगाते खिलाड़ी …………खगड़िया. भारतीय हॉकी के गौरवशाली 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को हॉकी खगड़िया ने कोशी कॉलेज में मैच का आयोजन किया. खगड़िया हॉकी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि कोशी कॉलेज मैदान में 5 ए साइड हॉकी मैच का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया. मैच के पश्चात केक काटकर इस ऐतिहासिक पल को याद किया गया. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद सहित सभी महान खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिन्होंने भारत को हॉकी के क्षेत्र में विश्वविख्यात बनाया. विकास कुमार ने बताया कि हॉकी केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह हमारे देश की पहचान और गर्व है. हमारा प्रयास है कि खगड़िया की मिट्टी से भी ऐसे खिलाड़ी निकलें जो भारत का प्रतिनिधित्व करें और ध्यानचंद जैसे दिग्गजों की परंपरा को आगे बढ़ाएं. जिले से भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खगड़िया का नाम रोशन किया है. खेल न केवल शरीर को मजबूत करता है, बल्कि अनुशासन, एकता और सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ी सह एम्पायर शिवानी कुमारी, खुशबू कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. मौके पर हॉकी खिलाड़ी यशराज कुमार, दिलखुश कुमार, अजय कुमार, सुधांशु कुमार, प्रिंस कुमार दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.
जेएनकेटी में बालक वर्ग में खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर ने 2-1 मैच जीता
हॉकी एसोसिएशन ऑफ खगड़िया के तत्वाधान में शुक्रवार को स्थानीय जेएनकेटी स्टेडियम में मैच का आयोजन किया गया. जिसमें खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर व हॉकी एसोसिएशन ऑफ खगड़िया के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर ने 2-1 से हॉकी एसोसिएशन ऑफ खगड़िया को हराया. वहीं बालिका वर्ग में खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर व हॉकी एसोसिएशन ऑफ खगड़िया के बीच मैच का मुकाबला हुआ. जिसमें हॉकी एसोसिएशन ऑफ खगड़िया ने खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर को 3-1 से मैच हराया. विजेता टीम के बालक एवं बालिका की टीम को मुख्य अतिथि डेंटल सर्जन डॉ. कवींद्र कुमार ने मेडल देकर सम्मानित किया. इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ. कवींद्र कुमार खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. हॉकी का स्टीक चलाकर खेल का आरंभ किया गया. रोमांचक मुकाबले में बालक व बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

