20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 सूत्री मांगों को लेकर लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु

मुंगेर प्रमंडल आयुक्त के सचिव को दी गयी कर्मियों के हड़ताल की जानकारी

-कर्मियों के हड़ताल के कारण समाहरणालय सहित सभी प्रखंड में कार्य हुआ प्रभावित -मुंगेर प्रमंडल आयुक्त के सचिव को दी गयी कर्मियों के हड़ताल की जानकारी खगड़िया. लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों ने बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु कर दिया. 10 सूत्री मांगों को लेकर किये गये अनिश्चित कालीन हड़ताल में जिले के सभी लिपिकीय कर्मियों ने भाग लिया. कार्यालय खुलते ही लिपिकीय संवर्ग के सभी कर्मी समाहरणालय पहुंच गये. जुलूस लेकर समाहरणालय से निकलकर धरना स्थल शिव मंदिर के समीप पहुंच गया. बैनर के साथ महिला कर्मियों ने भी नारेबाजी की. धरना स्थल पर संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, संयोजक पुष्पलोचन मिश्रा ने उपस्थित कर्मियों को संबोधित किया. मांगों से संबंधित मुद्दों को रखा. धरना स्थल पर प्रधान लिपिक महेश कुमार, राम लखन सिंह, कुणाल विजेंद्र, सूरज कुमार, उदय कुमार, सौरभ कुमार, राजीव कुमार, प्रियंका कुमारी, ऋतुराज कुमार, आदित्य राज सिन्हा, सुबोध कुमार, गौतम कुमार, संदीप कुमार, मो. जमील अहमद, चंदन कुमार, राजीव रंजन, राम सुंदर, सौरभ कुमार, सियाराम पासवान, चंदन कुमार, विभा कुमारी, विपिन कुमार, अजीत कुमार, विशाल आनंद, राहुल कुमार, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, नवीन कुमार भारती, शुक्ला जी, मो. चांद आलम, रणवीर कुमार, तोहिद आलम, शंभू कुमार, आलोक कुमार, शंभू पासवन, राजेश कुमार, शुभम कुमार, राज कुमार, अमित कुमार सिंह, मनीष कुमार, प्रीतम कुमार, मृणाल राज, सर्वेश कुमार, अंकु कुमारी, अहमद खालीफ आदि ने धरना स्थल पर मौजूद थे. कहा जब तक मांगे पूरी नहीं होगी लिपिकीय संवर्ग के कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे. कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की सूचना जिला प्रशासन को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel