मोरकाही थाना क्षेत्र के खगड़िया-अलौली पथ पर बछौता वेयर हाउस के समीप मिला युवक का शव.
बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांखो गांव का रहने वाला था युवकअलौली थाना क्षेत्र के कामाथान इचरूआ में तीन साल पहले हुयी थी शादी, पत्नी से चल रहा था विवाद.
खगड़िया. पत्नी और साली के विवाद में पति की संदिग्ध अवस्था शव बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि अलौली थाना क्षेत्र के इचरूआ कामाथाना निवासी टूनटून साह के पुत्री शादी तीन साल पहले बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोखा गांव निवासी नरेश साह के 30 वर्षीय पुत्र दीनदयाल कुमार के साथ हुयी थी. शादी के बाद दीन दयाल की पत्नी ससुराल सोखा गांव गयी थी. चार महिने के बाद वापस मायके आ गयी. तब से ससुराल नहीं गयी. किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा. मामला सुलझाने का प्रयास किया गया. बताया जाता है कि बीते रविवार को सास ने दामाद को फोन कर ससुराल आने को कहा. लेकिन, बछौता आर्यन वेयर हाउस से 500 मीटर दूर सोमवार को परिजन द्वारा दीन दयाल का शव बरामद किया. मृतक के भाई मुकेश कुमार व संजीव कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई दीन दयाल का हत्या कर शव बछौता के समीप फेंक दिया गया. हालांकि पुलिस ने बताया कि शव को ऑटो पर से बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.पत्नी व सास पर लगा हत्या करने का आरोप
मृतक युवक के भाई संजीव ने बताया कि उनकी भाभी प्रतिदिन मेडिकल दुकान में काम करने वाले रमण कुमार नामक युवक से बात करती थी. इसी बात को लेकर उनके बड़े भाई दीन दयाल का पत्नी के साथ विवाद होता था. बड़े भाई की सास भी बेटी का पक्ष लेकर दामाद को प्रताड़ित करती थी. लेकिन, बड़े भाई की पत्नी टूनटून साह की बेटी संध्या कुमारी रमण से बात करना नहीं छोड़ रही थी. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पत्नी व सास ने रमण के साथ मिलकर हत्या कर दिया.
साली का जीजा से मोबाइल पर होता था बात
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दीन दयाल की पत्नी रमण कुमार से बात करती थी. जबकि साली अपने जीजा से बात करती थी. इसी बात को लेकर घर में कलह होता था. बहरहाल, मृतक के ससुराल के पक्ष के लोग फरार हो गया. लेकिन, साली जीजा के शव के समीप दहाड़ मारकर रो रही थी. साली ने मां व बहन पर हत्या करने का आरोप लगायी. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच पुलिस मृतक दीनदयाल के भाई संजीव का मोबाइल जब्त कर पूछताछ कर रही है.ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस
मोरकाही पुलिस ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि बछौता में आर्यन वेयर हाउस से 500 मीटर दूर ऑटो पर शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस जानना चाहती है कि ऑटो पर शव कहां से लाया गया. शव को चादर से किसने ढ़का था.मृतक के परिजनों को ही क्यों सड़क किनारे शव मिला. स्थानीय लोगों को सड़क किनारे पड़े शव की भनक क्यों नहीं लगी. इन्हीं सब बिंदुओं की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. बहरहाल, पुलिस मृतक की पत्नी पर लगे आरोप की जांच करेगी.
प्रदेश में टायल्स लगाने का काम करता था मृतक
मृतक दीन दयाल का भाई संजीव ने बताया कि वे प्रदेश में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता था. इधर, पत्नी मायके में रमण नामक युवक से प्यार का खेल कर रही थी. इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद होता रहता था. मोरकाही थाना के एसआई राजू कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.कहते हैं थानाध्यक्ष
प्रभारी थानाध्यक्ष नंदकिशोर ने बताया कि ऑटो चालक को डिटेन किया गया है. पूछताछ की जा रही है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. पोस्टमार्टम रिपोटे आने के बाद ही सत्य सामने आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है