20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री की सभा में बेलदौर से जाएंगे सैकड़ों लोग

बैठक में सर्वाधिक लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया

बेलदौर. स्थानीय विवाह भवन में पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बेलदौर भाजपा मंडल की बैठक हुयी. बैठक में सर्वाधिक लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष पप्पू साह ने की. आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में प्रस्तावित पीएम के कार्यक्रम में मंडल से न्यूनतम एक हजार लोगों को शामिल करवाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में ही किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 19 वीं किश्त की राशि जारी करेंगे. वक्ताओं ने इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में किसानों को शिरकत करवाने पर बल दिया. जिला भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, नगर पंचायत के चेयरमैन ममता कुमारी, पूर्व मंडलाध्यक्ष अनिल सोनी, भाजपा नेता रंजन कुमार राज, संतोष यादव, पंसस रविन्द्र चौधरी, अशोक भगत, सदानंद सिंह, संतोष साह आदि मौजूद थे. बैठक प्रारंभ होने के पूर्व कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने बारी बारी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. रंजन कुमार राज ने बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत अध्यक्ष को अपने अपने पंचायत में इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों को इसमें शामिल होने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिलने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें