खगड़िया. चिकित्सकों का वेतन रोक कर लगातार पड़ताड़ित किये जाने के विरोध में गुरुवार से 29 मार्च सभी सरकारी अस्पतालों का ओपीडी सेवा ठप रहेगा. बुधवार को बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने सिविल सर्जन को ज्ञापन देते हुए कहा कि 27 से 29 मार्च तक सभी अस्पतालों का ओपीडी सेवा कार्य का बहिष्कार चिकित्सक करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों की अन्य सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा. डॉ. धर्मेंद्र ने सिविल सर्जन को बताया कि शिवहर, गोपालगंज, मधुबन्नी में जिलाधिकारी द्वारा बायोमेट्रिक के आधार पर कई महीनों से चिकित्सकों का वेतन रोक दिया गया है. लगातार महीनों से चिकित्सकों को पड़ताड़ित किया जा रहा है. भासा से जुड़े चिकित्सकों की सुरक्षा, आवास, प्रयाप्त मानव बल, गृह जिला में पोस्टिंग, कार्य अवधि का निर्धारण सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर ओपीडी सेवा का बहिष्कार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है