खगड़िया. शहर के खेल भवन के सभागार में बुधवार को हीरो एशिया कप हॉकी ट्रॉफी गौरव यात्रा का जिला प्रशासन, चिकित्सक व खिलाड़ियों ने स्वागत किया. स्वागतक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डीडीसी अभिषेक पलासिया थे. मुख्य अतिथि डीडीसी द्वारा ट्रॉफी का अवलोकन किया. इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी नित्यानंद किशोर व जिला खाद्य प्रबंधक विवेक मौजूद थे. बताया कि 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर हीरो कप एशिया हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. एशिया हॉकी खेल प्रतियोगिता 7 सितम्बर तक राजगीर में होगी. इससे पहले प्रत्येक जिले में हॉकी कप का गौरव यात्रा प्रांरभ किया गया. हीरो एशिया कप हॉकी ट्रॉफी गौरव यात्रा मधेपुरा से खगड़िया पहुंचा. जहां खेल प्रेमियों ने हॉकी एशिया कप का भव्य स्वागत किया. मौके पर बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. एच प्रसाद, वरिष्ठ सर्जन डॉ. प्रेम कुमार,अंतराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी कविता कुमारी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजकुमार सिंह, शशिकांत रंजन, मनोज कुमार, चतुरानंद यादव,मुकेश कुमार, राजीव कुमार, पुष्पा कुमारी, राकेश कुमार, परमानंद कुमार, सुनिल कुमार, सोनी कुमारी, इन्द्रदेव कुमार, हॉकी संघ के अध्यक्ष सह शिक्षक अरविंद कुमार, सचिव बंटी कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

