बीडीओ ने इटहरी पंचायत निवासी नेत्रहीन रुपेश के घर पहुंच किया सर्वे
लाभुक नेत्रहीन रूपेश के सर्वे में हो रही थी दिक्कत, कड़ी मशक्कत बाद हुआ सर्वेगोगरी. डीडीसी के पहल पर नेत्रहीन को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा. प्रखंड के इटहरी पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी दोनों आंखों से नेत्रहीन फूलो पासवान के पुत्र रुपेश कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा. सोमवार को बीडीओ राजाराम पंडित लाभूक नेत्रहीन के घर पहुंचकर मामले की जांच किया. जिसके बाद नेत्रहीन का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे पूरा कर जोड़ दिया गया. बताया जाता है कि लाभूक रूपेश नेत्रहीन होने के कारण सर्वे लिस्ट में नाम नहीं जुट रहा था. बार बार रिजेक्ट हो जा रहा था. जिसकी जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित डीडीसी अभिषेक पलासिया को दिया गया. डीडीसी के पहल पर सोमवार को गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित को नेत्रहीन रुपेश के घर पर स्वतः पहुंचने का निर्देश दिया. नेत्रहीन रूपेश का सर्वे लिस्ट में नाम जोड़ने को कहा गया. बीडीओ के मौजूदगी में नेत्रहीन रुपेश कुमार का नाम आवास योजना के सर्वे लिस्ट जोड़ा गया.
20 पंचायत में सर्वे कार्य शुरू, अपने पसंद का लाभूक बना सकेंगे मकान
बताया जाता है कि अब लाभुक अपने पसंद का मकान बनवा सकेंगे. इस बार पीएम आवास योजना में लाभुकों को अपनी पसंद का मकान बनवाने का विकल्प भी आवास प्लस ऐप में दिया गया है. फेस डिटेक्शन के साथ पसंदीदा मकान का डिजाइन ऐप में फीड हो जाएगा. इसके लिए तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस बार जारी गाइडलाइंस के अनुसार जिन लाभुकों के पास बाइक होगी, उन्हें भी सूची में शामिल कर योजना का लाभ दिया जाएगा. इस परिवार का कोई सदस्य अगर 15 हजार रुपये प्रतिमाह कमाता हो तो उसे भी इसमें शामिल किया जाएगा. मालूम हो कि बीते 10 जनवरी से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए गोगरी को नया लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सर्वे का कार्य जारी है. जिसमें आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मी को प्रखंड के 20 पंचायत में लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

