बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा गांव में हथियार का भय दिखाकर सोने की अंगुठी समेत तीन हजार नकदी छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छिनतई के शिकार बलैठा पंचायत के पचाठ गांव निवासी सर्वेश्वर झा के 33 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आवश्यक कारवाई की मांग की है. पीड़ित के मुताबिक बीते बुधवार को करीब सात बजे शाम में गांव के ही 22 वर्षीय मंजेश यादव, 30 वर्षीय सन्नी यादव, 25 वर्षीय बिट्टू यादव हथियार से लैस होकर ई रिक्शा रोक कर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए छीना झपटी करने लगा. इस दौरान आरोपियों ने बुरी तरह से मारपीट कर गले में पहने सोने की चक्ति अंगूठी समेत नकदी करीब तीन हजार रुपया ले लिया. इन्होंने बताया कि आरोपित अपराधिक प्रवृति के है एवं थाना में इसकी शिकायत करने पर जान से मारने भी दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कारवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

