बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के फुलवडिया डीह स्थित बाबा फुलेश्वरनाथ मंदिर परिसर में इसके सौंदर्यीकरण को लेकर सीओ के पहल पर जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने आमसभा आयोजित कर कार्य योजना तैयार कर कई निर्णय लिए. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मंदिर संरक्षक गुरु प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त आमसभा में इसके पौराणिक धरोहर की चर्चा कर आस्था के केंद्र को एक शक्तिपीठ के रूप में प्रतिष्ठित करने को लेकर सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया. वही उक्त आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव की मौजूदगी ने श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा दिया. वही आमसभा में आवश्यक मंदिर को सौंदर्यीकरण करने को लेकर अंचलाधिकारी अमित कुमार ने उक्त मंदिर के महत्ता पर चर्चा करते इसके सौंदर्यीकरण को लेकर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से कई सुझाव लेकर इसपर अविलंब पहल शुरू कर देने की बात कही. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि ख्याति प्राप्त बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर करीब 8 एकड़ भूखंड में फैला हुआ है एवं प्रखंड कार्यालय समीप श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना एवं आकर्षण का अद्भुत केंद्र के रूप में जाना जाता है. वही उक्त मंदिर को लेकर महाभारत काल से ही लोगों के बीच कई किदवंत कथाओं को लेकर भी चर्चाओ में है कि अज्ञात वास के दौरान पांडवों ने राजा विराट वर्तमान में सहरसा जिले के विराटपुर जाने के पूर्व उक्त मंदिर में ही अपने राजसी वस्त्र एवं दिव्य शस्त्र छिपाकर मां भगवती समेत बाबा फुलेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना की थी. इसलिए उक्त मंदिर का सौंदर्य कर इस धरोहर को संरक्षित किया जाना इलाके के लोगों की जिम्मेवारी है. उक्त मंदिर एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो श्रद्धालुओं की वर्षों पूर्व से उठ रही एक मात्र मांग में शामिल हैं. इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग करने का भरोसा दिया. श्रद्धालुओं ने बताया कि उक्त मंदिर के शिवलिंग पर हर रोज शिवभक्त परिसर के चापाकल ही पानी लेकर जलाभिषेक करते हैं इसके लिए मंदिर परिसर स्थित कुएं का जीर्णोद्धार करवायें जाने का भी निर्णय लिया गया. वही श्रद्धालुओं ने मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करने के पूर्व धार्मिक न्यास बोर्ड में उक्त मंदिर का निबंधन करवायें जाने की सलाह दी. मौके पर जिप चेयरमैन कृष्णा कुमारी यादव, सीओ अमित कुमार, राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, चेयरमैन ममता कुमारी, मुखिया वीरेंद्र सहनी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा, मनरेगा पीओ सुरेंद्र पासवान, जदयू नेता नूतन सिंह पटेल, पूर्व मुखिया कुमारी बेबी रानी, भाजपा नेता रंजन कुमार राज, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्रा, सरपंच इंदु शेखर झा, लोजपा नेता मिथिलेश निषाद, सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, जनसुराज नेता डॉ नीतीश कुमार ,जिप प्रतिनिधि गोपाल यादव, मिथलेश यादव, शिक्षक नेता बृजेश कुमार, पंसस प्रतिनिधि प्रेम कुमार झा, अशोक हितेषी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

