दर्जनों वार्डों में घुसा बाढ़ का पानी परबत्ता. विगत कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के बीच गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है इस वृद्धि के कारण परबत्ता प्रखंड के बाढ़ प्रभावित निचले इलाके में पानी का फैलाव तेजी से हो रहा है. कई लोग अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हैं वही पशुपालक को भी चिंता सताने लगा है. इधर नयागांव दियारा को जोड़ने वाली पुलिया , भरसो दियारा जाने वाली बंध कट्टा के बीच में पुलिया जलमग्न हो चुका है. कुछ दियारा इलाके में नाव ही पशुपालक एवं किसानों के लिए सहारा बन गया है. माधवपुर पंचायत बाढ़ से गिर चुका है. वही मुरादपुर गांव में पानी प्रवेश कर गया है. सौढ उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 7,8,9,12,13,10 , सौढ दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 10,11 , भरसो पंचायत के वार्ड 7,8,9,10 ,11 एवं कुल्हडिया 8,9, 10 लगार पंचायत के वार्ड 5,6,7,8 , तेमथा करारी पंचायत के वार्ड नंबर 1,2,3,5 , कबेला पंचायत के वार्ड नंबर 1,2, अन्य , दरियापुर भेलवा पंचायत के वार्ड नंबर 6,7 , जोरावरपुर पंचायत का कज्जलवन दियारा में बाढ़ का पानी घुस गया है. और लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. बाढ़ के कारण जीव जंतु और सांप सुरक्षित स्थान की तलाश में आबादी वाले इलाके में आ रहे हैं. सतर्क एवं सुरक्षित रहने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

