चौथम. वार्ड सदस्य का पुत्र अमन कुमार इंटर साइंस में चौथम प्रखंड टॉपर बना है. जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दरअसल में तेलौंछ पंचायत अंतर्गत फर्रेह गांव निवासी नवीन कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार इंटर साइंस में 441 नंबर लाकर चौथम प्रखंड का टॉपर बना. उन्हें मंगलवार को बधाई देने के लिए मुखिया प्रतिनिधि विकास शर्मा सहित सामाजिक कार्यकर्ता रंजन टाइगर आदि कई लोग पहुंचे. बता दें कि अमन की माता वार्ड सदस्य हैं. दूसरी ओर ब्रम्हा इंटर विद्यालय पिपरा की छात्रा रश्मि प्रिया ने इंटर साइंस में 400 नंबर लाई है. उनके पिता रमेश कुमार सिंह शिक्षक हैं. जबकि भूतौली मालपा निवासी सुरेंद कुमार रंजन के पुत्र शिवम कुमार इंटर साइंस में 418 नंबर लाकर परिवार का नाम रौशन किए. जबकि ब्रम्हा इंटर स्कूल की छात्रा मौसम कुमार ने 406 अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किए हैं. शिवाधीन महावीर इंटर स्कूल, चौथम की छात्रा करूआ निवासी रुकसार परवीन ने इंटर आर्ट्स में 404 अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है