21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनाया गया भारत स्काउट एंड गाइड का स्थापना दिवस

आयोजित जंबूरी शिविर के चयनित भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने भाग लिया

खगड़िया. स्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय में भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सचिव राम प्रसाद, भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार, दीपक कुमार, गाइड जुली कुमारी ने संयुक्त रूप से भारत स्काउट और गाइड के संस्थापक बेडेन पावेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया. भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त इंद्रदेव कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर का शिविर लखनऊ में लगाया जा रहा है. आयोजित जंबूरी शिविर के चयनित भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने भाग लिया. श्री इंद्रदेव ने बताया कि भारत स्काउट गाइड का स्थापना 7 नवंबर 1950 को भारत में हुआ था. संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल द्वारा बच्चों को स्काउट और गाइड के नियम दी गयी. बेडेन पावेल के दिए गए मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान किया गया. राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ शिविर में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव राम प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के जंबूरी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. प्रतिभागियों को जिला सचिव द्वारा सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel