20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा, कोसी, बागमती नदी व बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से बह रही ऊपर, बनाया गया नियंत्रण कक्ष

गंगा, कोसी, बागमती नदी व बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से बह रही ऊपर, बनाया गया नियंत्रण कक्ष

प्रभावित इलाके में 51 नाव का किया जा रहा परिचालन, पॉलीथिन शीट्स का किया जायेगा वितरण

खगड़िया. जिले के चार नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बागमती नदी का वास्तविक जलस्तर 36.37 मीटर है, जो चेतावनी स्तर से 0.74 मीटर, कोसी नदी वास्तविक जलस्तर 34.59 मीटर है, जो डेंजर लेवल से 0.74 मीटर, बूढ़ी गंडक नदी वास्तविक जलस्तर 37.72 मीटर है, जो डेंजर लेवल से 1.12 मीटर अधिक है. गंगा नदी वास्तविक जलस्तर 35.69 मीटर है, जो डेंजर लेवल से 1.62 मीटर अधिक है. प्रशासन द्वारा नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है. अधिकारी ने विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिया है. गोगरी अंचल अधिकारी ने कहा कि झिकटिया पंचायत के वार्ड संख्या 17, बोरना पंचायत के 11 वार्ड, बन्नी पंचायत व गोगरी पंचायत के कुछ हिस्सों में जलजमाव हो गया है. गोगरी पंचायत का वार्ड संख्या तीन कुछ समय के लिए संपर्कहीन हो गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा अविलंब नाव की व्यवस्था करायी गयी. भूरिया दियारा कटघरा में पुल पर पानी बह जाने के कारण भी नाव का संचालन कराया गया है. पीड़ित लोगों द्वारा पॉलीथिन की मांग की गयी, जिसे प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया है. जिले में कुल 51 नाव का परिचालन किया जा रहा है. जिससे प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर आने जाने व आवागमन की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है. डीएम नवीन कुमार द्वारा अंचल अधिकारी गोगरी को निर्देश दिया गया कि वे स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत सामग्री जैसे नाव व पॉलीथिन शीट्स की आवश्यकता का मूल्यांकन करें. एसडीओ ने जहां-जहां नाव की जरूरत था. वहां परिचालन कराया गया है. साथ ही पॉलीथिन की मांग को देखते हुए जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को शीट्स वितरण का कार्य प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया है.

रहीमपुर मध्य, दक्षिणी व उत्तरी पंचायत में नौ नावों हो रहा परिचालन

सदर अंचल के रहीमपुर मध्य, दक्षिणी व उत्तरी पंचायतों में भी पानी फैल गया है. जहां नौ नावों पहले से ही संचालित की जा रही है. प्रशासन द्वारा पॉलीथिन शीट्स वितरण के लिए कार्रवाई की जा रही है. कार्यपालक अभियंता, एफसीडी वन द्वारा सभी तटबंधों का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके. परबत्ता अंचल के कुल्हरिया, भरसो, माधवपुर, तेमथा करारी, दरियापुर और भेलवा पंचायतों में भी कुछ क्षेत्रों में नाव चलाने की व्यवस्था की गयी है. दरियापुर भेलवा में बांध पर चापाकल की आवश्यकता पर जिलाधिकारी ने पीएचईडी विभाग से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया गया है. सभी प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव के सभी कार्य समय पर प्रभावी ढंग से पूरा किया जा रहा है. किसी भी आपातकालीन स्थिति में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग नियंत्रण कक्ष के नंबर 06244-222384 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel