बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कोसी नदी के किनारे बसे आबादी एवं जमींदारी बांध की सुरक्षा सहित संभावित बाढ के खतरो से निबटने के लिए विभागीय निर्देश पर चिह्नित कमजोर स्थलों पर जोर शोर से फ्लड फाईटिंग का कार्य जारी है. इससे प्रभावित टोले के लोग संभावित बाढ एवं कटाव के खतरे को लेकर थोड़ा राहत महसूस कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक तेलिहार जमींदारी बांध के बाना मोड़ के समीप फ्लड फाइटिंग कार्य के तहत करीब साढ़े छह सौ मीटर में गेभियन बैग क्रेटिंग कार्य तेज गति से चल रहा है एवं उक्त कार्य अंतिम रूप में है. वही समय पूर्व हो रहे उक्त फ्लड फाईटिंग कार्य से राहत महसूस करते प्रभावित टोले के लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर यदि बाढ़ आने से पहले कार्य नहीं किया जाता तो अबकी बार उक्त स्थल पर भीषण कटाव होना तय था एवं जमींदारी बांध पर भी खतरा बढ़ जाता. लेकिन जिला प्रशासन के निर्देश पर कटाव निरोधक कार्य एम एस ए कोलकाता कंस्ट्रक्शन के द्वारा करीब डेढ़ माह से जारी है. इस संबंध में फ्लड फाइटिंग के एसडीओ चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि गैभियन एप्रोल बैडवार के माध्यम से ठोकर बनाया गया, ठोकर बनाने से कोसी नदी की धारा मुड़कर दूसरे किनारे चला गया. इससे बांध पर खतरा रुक गया है. इसके अलावे इन्होंने बताया कि अबकी बार बाढ़ के चपेट में जमींदारी बांध नहीं आ पाएगा एवं उक्तस्थल पर करवाए गए फ्लड फाईटिंग कार्य से कटाव का खतरा भी थम गया है. वही संभावित बाढ के खतरो से निबटने के लिए उक्त स्थल पर वालंटियर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि बांध में रिसाव समेत संभावित खतरो की निगरानी की जा सके. इसके अलावे बारूण बांध समीप भी फ्लड फाईटिंग कार्य जारी है. वही संभावित बाढ के खतरों से निबटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

